5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का ऋषभ पंत को लेकर बयान, कहा- टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर रखना ठीक होगा

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन पहले कर दिया गया था। इस टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अब पंत के टी-20 वर्ल्ड कप में होने को लेकर सवाल खड़े किए है।

2 min read
Google source verification
t20 world cup

t20 world cup

T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। इस टीम में ऋषभ पंत का भी चयन किया गया है। पंत के चयन को लेकर बहुत सवाल खड़े उठ रहे हैं। खासतौर पर प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका दिया जाने से कई दिग्गज नाराज है। सभी का कहना है कि उनकी जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंंग इलेवन में खिलाना चाहिए। एशिया कप में भी पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। खैर अब पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी पंत के टी-20 प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए है। जाफर का कहना है कि पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने साफतौर पर कह दिया कि पंत को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर रखना ही बेहतर होगा।


ऋषभ पंत को लेकर अहम बयान

वसीम जाफर ने बड़ा बयान देते हुए कहा, अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैनेजमेंट को उनके ऊपर भरोसा करना चाहिए। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने कई मुकाबले जिताए है। पंत ने टी-20 में अब कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। टेस्ट और वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बारे में मैनेजमेंट को सोचना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि टॉप सिक्स में पंत का नहीं उतारना चाहिए। मैनेजमेंट को सोचना चाहिए कि क्या पंत को खिलाना चाहिए या फिर दिनेश कार्तिक को। मेरे हिसाब से तो पंत बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते हैं। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर ही रखना सही रहेगा। वो भारतीय टीम के हार का कारण भी बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 2 गेंदबाज जिनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश यादव छीन सकते हैं



पंत का खराब प्रदर्शन

ये बात तो सही है कि पंत अभी तक टी-20 में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए है। खराब फॉर्म से भी वो जूझ रहे हैं। कई दिग्गजों ने उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए है। वहीं दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक ने जब भी मौका तब रन बनाए। IPL 2022 के बाद उनका प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। पंत ने IPL में भी खराब प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी उन्होंने 14 पारियां खेली है और इनमें 22.8 की औसत से ही रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- 2 बल्लेबाज जो ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे