
नई दिल्ली। भारत बनाम पाकिस्तान ( india vs pakistan ) के क्रिकेट मुकाबलों को लेकर फैंस में एक अलग ही उत्साह दिखाई देता है। ये बात एक बार फिर से साबित हो गई कि अन्य टीमों के मुकाबले भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों की लोकप्रियता अन्य टीमों के मुकाबले कितनी अधिक है।
इस सीजन में आईसीसी विश्व कप का अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है। आपको बता दें कि विराट कोहली ( Virat Kohli ) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था।
ट्विटर पर भी बना रिकॉर्ड, 29 लाख से ज्यादा हुए ट्वीटः
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दिन सुबह से ही सोशल मीडिया पर व्यस्तता बढ़ी हुई थी। पूरे दिन माहौल गर्म रहा। जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया, सोशल मीडिया पर भी गर्मी बढ़ती गई। पूरे दिन यह मैच ट्विटर पर छाया रहा और अंत तक यह मैच सबसे ज्यादा ट्वीट हासिल करने वाला वनडे मैच बन गया।
इस मैच को लेकर 29 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। कई हैशटैग भी चर्चा में रहें। इनमें #teamindia #WehaveWewill समेत कई और हैशटैग ने सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी कई ट्वीट टैग किया गया।
विराट कोहली को लेकर किए गए सबसे ज्यादा ट्वीटः
इस मैच में सबसे ज्यादा ट्वीट भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर किए गए। उन्होंने इस पारी के दौरान सबसे कम पारियों में 11,000 रन बनाने का कारनामा किया। इसके बाद टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का नंबर रहा।
रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 24वां शतक जमाया। इसके अलावा सबसे ज्यादा रीट्वीट भी रोहित शर्मा को लेकर ही हुआ। रोहित शर्मा के शतक का जश्न मनाने वाला ट्वीट सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया।
Updated on:
26 Jun 2019 07:41 pm
Published on:
24 Jun 2019 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
