
WCL का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। (Photo - WCL/X)
World Championship of Legends Cricket 2025 Schedule, Fixtures, Match Timings: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 शुरू हो चुका है। यह इस लीग का दूसरा सीजन है। यह लीग 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मेजबानी में खेली जाएगी।
डबल्यूसीएल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जा रही है। जहां 6 टीमों के बीच मुक़ाबले हो रहे हैं। यह टीमें भारत चैंपियन, पाकिस्तान चैंपियन, इंग्लैंड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन हैं। लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे, ये मुक़ाबले ब्रिटेन के चार स्थानों, बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में आयोजित होंगे।
इस ट्रॉफी के पिछले सीजन में भारत चैंपियन ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियन को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी उठाई थी। अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों पर 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रनों की अहम पारी खेली थी। पूरे टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था।
Published on:
19 Jul 2025 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
