
India CH vs South Africa CH Live Streaming Details (Photo Credit- WCL Website)
WCL 2025, India Champions Next Match: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक विवाद की वजह से रविवार को खेले जाने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस का मुकाबला रद्द कर दिया गया। इस फैसले के बाद दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिए गए। पाकिस्तान 3 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है तो डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया चैंपियंस चौथे स्थान पर है।
इंडिया चैंपियंस को लीग स्टेज में कुल 5 मैच खेलने थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द किए जाने के बाद अब उनके पास सिर्फ 4 मैच ही बचे हैं। इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगा, जिसकी कमान एबी डिविलियर्स के हाथों में है। डिविलियर्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियंस को मात दी थी और इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। यह मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पांचवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का सामना इंडिया चैंपियंस से होगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से लाइव देखा जा सकता है। मैच के लिए 30 मिनट पहले यानी 4.30 बजे टॉस होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर नहीं बल्कि फैनकोड पर उपलब्ध होगा।
शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।
एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), जेजे स्मट्स, सारेल एर्वी, क्रिस मॉरिस, जेपी डुमिनी, वेन पार्नेल, हार्डस विलोवेन, डुआन ओलिवियर, एरोन फांगिसो, रिचर्ड लेवी, जैक्स रूडोल्फ, हेनरी डेविड्स, इमरान ताहिर, एल्बी मोर्कल और डेन विलास।
Published on:
20 Jul 2025 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
