
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज कुछ अच्छा नहीं रहा, क्योंकि पहले मैच में बारिश ने ऐसा खलल डाला कि मैच को रद्द ही करना पड़ गया। दूसरा वनडे आज खेला जाना है और एकबार फिर से दोनों टीमों को मौसम के मिजाज का डर है। हालांकि फैंस के लिए और खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे आज, विराट कोहली कर सकते हैं दो बड़े बदलाव
बारिश नहीं डालेगी मैच में बाधा!
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार यानि कि 11 अगस्त को रात आठ बजे से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर मौसम की जो भविष्यवाणी हुई है वो ये है कि बारिश मैच में रूकावट नहीं डालेगी। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच बारिश की वजह से 13 ओवर के बाद ही रद्द हो गया था। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक दिन के दौरान तापनाम अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
मैच शुरू होने के तीन घंटे तक बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत तक जताई गई है, जिसके बाद यह कम होकर 7 प्रतिशत ही रह जाती है।
पहला वनडे रद्द होने से विराट थे खफा
आपको बता दें कि पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली काफी निराश नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि इस बात से बहुत निराशा होती है, जब बारिश की वजह से बार-बार खेल को रोका जाए और पहले मैच में बारिश की वजह से खेल को तीन बार रोका गया था।
Updated on:
11 Aug 2019 06:12 pm
Published on:
11 Aug 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
