
West Indies vs England: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के दो मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम का ऐलान किया है। रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज टीम का कप्तान बनाया है। श्रीलंका दौरे पर वेस्टइंडीज टीम से बाहर रहे चार खिलाड़ियों अकील हुसैन, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई है। टीम में प्रतिभावान मैथ्यू फोर्डे को अल्जारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया, जो इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। अनुशासनहीनता की वजह से अल्जारी जोसेफ पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 10 से 18 नवंबर 2024 (भारतीय समयानुसार) तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 10 नवंबर, दूसरा 11 नवंबर, तीसरा 15 नवंबर, चौथा 17 नवंबर और पांचवां मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने टीम की जीत की लय बरकरार रखने की क्षमता पर भरोसा जताया और कहा, हमारी टी-20 अनुभव के साथ ही साथ सबसे सुलझी हुई टीम है। हालाकि प्लेइंग-11 चुनना बेहद कठिन है, क्योंकि हर खिलाड़ी को इसके लिए चुनौती पेश कर रहा है। हम इंग्लैंड जैसी अच्छी टीम के साथ खेल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जो टीम चुन गई है, वह अच्छा प्रदर्शन करेगी और विरोधी टीम को कड़ी चुनौती देते हुए जीत हासिल करेगी।
वेस्टइंडीज टी-20 टीमः रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, मैथ्यू फोर्ड,, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
Published on:
09 Nov 2024 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
