Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs ENG 1st T20 Live Streaming: वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से मिलेगी कड़ी टक्कर, जानिए कब और कहां खेला जाएगा पहला T20 मैच

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कुल 30 T20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 17 मुकाबले में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड की टीम 13 मुकाबले जीतने में सफल रही है।

2 min read
Google source verification

West Indies vs England 1st T20 match: इंग्लैंड से वनडे सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज अब अपनी सरजमीं पर 5 मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व रोवमैन पॉवेल जबकि इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 T20 अंतराष्ट्रीय मैच हुए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 17 मुकाबले में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड की टीम 13 मुकाबले जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड से वेस्टइंडीज को घरेलू मैदान पर कड़ी टक्कर मिली है।

पढ़े:AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे आज, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से कुल 19 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 10 में जीत और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें कैरेबियाई टीम को चार में जीत और तीन मैच में हार झेलनी पड़ी है।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच कब खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच 10 नवंबर (दिन रविवार) 2024 को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच किस जगह पर खेला जाएगा ?

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच ब्रिजटाउन के केसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच कितने बजे खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच भारतीय समयानुसार 1:30 AM से शुरू होगा।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और उसकी वेबसाइट पर की जाएगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

वेस्टइंडीजः रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

यह भी पढ़े: IND vs SA 2nd T20: बदल गया साउथ अफ्रीका और भारत के बीच के मैच का समय, जानें कब शुरू होगा दूसरा मुकाबला

इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जफर चोहन, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद, डैन मूसली, जैमी ओवर्टन, आदिल राशिद, रेहान अहमद, फिल साल्ट, रीसी टॉप्ली, जॉन टर्नर।