9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs WI ODI: ICC ने दिया वेस्टइंडीज क्रिकेट को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ इस गलती के लिए मिली पूरी टीम को सजा

ENG vs WI 1st ODI 2025: इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 238 रन से धूल चटा दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने 400 रन लुटाए थे।

2 min read
Google source verification
Anzarri Joseph (Photo Credit IANS)

Anzarri Joseph (Photo Credit IANS)

England vs West Indies ODI Series 2025: आईसीसी ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए वेस्टइंडीज पर जुर्माना लगाया है। मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और मार्टिन सैगर्स, थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और फोर्थ अंपायर ग्राहम लॉयड ने ये आरोप तय किए थे। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने अपराध के लिए सजा स्वीकार कर ली। ऐसे में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

पूरी टीम पर लगा जुर्माना

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने प्रत्येक खिलाड़ी पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है। शाई होप की टीम पारी के अंत में जरूरी टारगेट से एक ओवर पीछे रह गई थी, जिसमें समय की छूट को ध्यान में रखा गया था। यह जुर्माना आईसीसी खिलाड़ी और खिलाड़ी सहायक कर्मचारी आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के अनुरूप है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से जुड़ा है। आईसीसी नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा तय समय के अंदर गेंदबाजी न कर पाने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।"

इंग्लैंड ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक और जैकब बेथेल के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 400/8 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 162 रन ही बना सकी। साकिब महमूद और जेमी ओवरटन ने तीन-तीन विकेट लिए। इंग्लैंड ने 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे रविवार को कार्डिफ में खेला जाएगा। कार्डिफ में जीत से इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका मिल जाएगा, जबकि एक मैच और खेलना बाकी है।

इंग्लैंड की टीम ऑलराउंडर जेमी ओवरटन के बिना उतरेगी, जो दाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर के कारण व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैथ्यू पॉट्स को उनकी जगह चुना गया है और वह इंग्लैंड के लिए अपना 10वां वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: PKL 12 से पहले बदली पवन सहरावत, अर्जुन देशवाल समेत इन दिग्गजों की टीम, जानें अब तक कौन रहा सबसे मंहगा


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग