
Pawan Sehrawat and Naveen Kumar (Photo Credit-PKL X)
Pro Kabaddi 2025 Auction: प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों की टीम बदल गई है। पहले 2 घंटे के ऑक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। हरियाणा स्टीलर्स के स्टार ऑलराउडंर मोहम्मद्रेजा चियानेह को गुजराट जायंट्स ने खरीदा तो तेलुगु तमिल थलाइवाज ने ऑक्शन टेबल पर कमाल कर दिया और प्रो कबड्डी इतिहास के दो सबसे खतरनाक रेडर्स को अपनी टीम में शामिल किया। थलाइवाज ने पवन सहरावत और अर्जुन देशवाल को अपनी टीम के साथ जोड़ा। तमिल थलाइवाज वही टीम है, जो आज तक प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में नहीं पहुंची है लेकिन इस सीजन की शुरुआत ऑक्शन के बाद उनकी टीम को देखते हुए इतिहास बदलने की उम्मीद की जा सकती है।
प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए ऑक्शन की शुरुआत चारू शर्मा ने की, जो इस लीग के को-फाउंडर भी हैं। उन्होंने सबसे पहले इरान के दिग्गज ऑलराउंडर पर बोली की शुरुआत की। बेस प्राइज 30 लाख से बोली की शुरुआत हुई और 2.23 करोड़ पर जाकर रुकी। गुजरात जायंट्स इस खिलाड़ी को पिछले ऑक्शन में भी खरीदना चाहती थी लेकिन तब मौका चूक गए थे। इस बार उन्होंने बेंगलुरु बुल्स और पटना पायरेंट्स को बोली में पछाड़ा और मजबूत इरानी ऑलराउडंर के नाम पर अपनी टीम की मुहर लगा दी।
इरान के ही फजल अत्राचली ऑक्शन टेबल पर दूसरे खिलाड़ी थी और उन्हें दबंग दिल्ली ने बेस प्राइज में खरीदा लेकिन बंगाल वॉरियर्स ने FBM का प्रयोग किया और वापस अपनी टीम में बुला लिया। फाइनल बिड मैच कार्ड एक ऐसी सुविधा है, जो पुरानी टीमों को ऑक्शन में अपने रिलीज किए गए खिलाड़ी को बिके हुए किमत पर अपनी टीम में शामिल करने का मौका देता है। जैसे अगर अत्राचली को दिल्ली ने खरीदा 30 लाख में तो बंगाल वॉरियर्स, जिसने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज किया था, उन्होंने FBM का उपयोग कर 30 लाख में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया।
तेलुगू टाइटंस के पूर्व खिलाड़ी पवन सहरावत इस सीजन तमिल थलाइवाज के लिए खेलेंगे। उनपर 59.5 लाख की सबसे ज्याद बोली लगी। जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल को भी तमिल थलाइवाज ने 1.4 करोड़ में खरीदा। बंगाल वॉरियर्स के शुभम शिंदे को तेलुगू टाइटंस ने 80 लाख में खरीदा तो देवांक को 2.2 करोड़ में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा। आंशु मलिक के लिए दबंग दिल्ली और विजय मलिक के लिए तेलुगू टाइटंस ने FBM का प्रयोग किया।
Published on:
31 May 2025 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
