
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सह मेजबान वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले डेवोन थॉमस को आईसीसी ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। वेस्टइंडीज ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को इस 34 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को सभी क्रिकेट के लिए पांच साल तक के लिए बैन कर दिया है।
थॉमस ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी), अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के सात मामलों का उल्लंघन करना स्वीकार किया। 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले थॉमस ने 1 टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2022 में खेली थी।
आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय और पेशेवर घरेलू/फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट दोनों खेलने के बाद, डेवोन ने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया। इसलिए उन्हें पता था कि भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत उनके दायित्व क्या थे, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे। यह बैन उचित है और इससे खिलाड़ियों और भ्रष्टाचारियों को एक कड़ा संदेश जाना चाहिए कि हमारे खेल को भ्रष्ट करने के प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा।"
Updated on:
04 May 2024 07:35 pm
Published on:
02 May 2024 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
