
West india (Photo Credit - IANS)
WI vs AUS: वेस्टइंडीज पर रविवार को सेंट किट्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी-20 मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें इस मुकाबले में निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया है। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। यह अनुच्छेद न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है।"
उधर, वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने आईसीसी मैच अधिकारियों की ओर से प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक जीत दर्ज नहीं की है, उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है और अब वह टी-20 सीरीज में 4-0 से पीछे है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच उच्च स्कोर वाले रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो मैचों में 200 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। तीसरे मैच में टिम डेविड की तूफानी पारी के सामने मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें बल्लेबाज ने किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा।
वेस्टइंडीज ने चौथे टी20 मैच में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन जोश इंगलिस और कैमरन ग्रीन के अर्द्धशतकों और ग्लेन मैक्सवेल के तेज 47 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में जीत हासिल कर ली। अब जब दोनों टीमें मंगलवार को इसी मैदान पर फिर से आमने-सामने होंगी, तो उनकी कोशिश सीरीज़ का अंत जीत के साथ करने की होगी।
Published on:
28 Jul 2025 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
