scriptWI vs BAN 1st Test Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट आज, जानें कब और कहां देखें मैच | West Indies vs Bangladesh 1st Test Live Streaming | Patrika News
क्रिकेट

WI vs BAN 1st Test Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट आज, जानें कब और कहां देखें मैच

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज 22 नवंबर 2024 को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे से शुरू होगा।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 06:16 pm

satyabrat tripathi

West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज 22 नवंबर 2024 को खेला जाएगा। दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में हालिया निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक दूसरे खिलाफ आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी, ऐसे उसकी निगाहे घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन पर होगी। बांग्लादेश को भी अपने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार (22 नवंबर) से एंटीगुआ में खेला जाएगा

वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश के पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश के पहला टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

वेस्टइंडीज– क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा, एलिक एथनाज़, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, तेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जायडेन सील्स, केविन सिनक्लेयर, जोमेल वारिकन
बांग्लादेश- मेहंदी हसन मिराज (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल्लाह हसन जॉय, शहादत हुसैन, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, माहिदुल इस्लाम अंकोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तैजुल इस्लाम, शौरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs BAN 1st Test Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट आज, जानें कब और कहां देखें मैच

ट्रेंडिंग वीडियो