
WI VS SL: गेंद से छेड़खानी के आरोपों और बारिश की आवाजाही के बीच मैच ड्रा पर खत्म
नई दिल्ली। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के ड्रॉ होने के साथ वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 23 जून से ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। मैच में अंपायर द्वारा गेंद बदलने को लेकर श्रीलंका की टीम ने 2 घंटे तक फैसले का विरोद किया था और मैदान पर नहीं उतरी थी। मैच के आखिरी दिन श्रीलंका की टीम जीत के करीब थी लेकिन बारिश के कारण आखिरी दिन का आखिरी सत्र बारिश में धुल गया। श्रीलंका अपने दो घंटे के विरोद को कोस रही होगी, वह जीत से केवल 5 विकेट दूर रह गई थी। आपको बता दें कि श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल पर इस मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी के आरोप लगे थे।
श्रीलंका के पास थी निर्णायक बढ़त
श्रीलंका ने चौथे दिन स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए थे। अकीला धनंजय (23) और सुरंगा लकमल (7) नाबाद थे। अपनी दूसरी पारी को पांचवें दिन आगे खेलने उतरी श्रीलंका ने दिन का पहला विकेट 334 के स्कोर पर ही लकमल के रूप में गंवाया। उन्हें शेनन गेब्रिएल ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद, टीम के खाते में आठ रन ही जुड़ पाए थे कि गेब्रिएल ने धनंजय को बोल्ड कर श्रीलंका का अंतिम विकेट गंवाया। धनंजय के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की दूसरी पारी 342 रनों पर समाप्त हो गई। इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए गेब्रिएल ने सबसे अधिक आठ विकेट लिए, वहीं केमार रॉच को दो सफलता मिली।
क्रेग ब्रैथवेट और बारिश ने मैच ड्रा पर रोका
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्राथवैट ने सबसे अधिक 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, शाई होप ने 39 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए और इसके साथ मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। इस पारी में श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल, कासुन राजिथ ने दो-दो विकेट लिए, वहीं धनंजय को एक विकेट हासिल हुआ। वेस्ट इंडीज की टीम ने 60 ओवर बल्लेबाजी की, दिन में लगभग 25 ओवर बाकी थे तभी बारिश से खेल रोका गया।
शैनन ने झटके 13 विकेट
अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर गेब्रिएल वेस्टइंडीज के इतिहास में तीसरे ऐसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 से अधिक विकेट लिए हैं। गेब्रिएल ने 121 रन देकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 13 विकेट लिए। इस सूची में एम ए होल्डिंग पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 149 रन देकर 14 विकेट लिए थे। इसके बाद, दूसरे स्थान पर काबिज सी.ए. वाल्श ने 55 रन देकर 13 विकेट लिए थे। इसके साथ ही वेस्ट इंडीज में कैरिबियाई गेंदबाज द्वारा फेका गया यह सबसे बेहतरीन गेंदबाजी रिकॉर्ड भी है।
Published on:
19 Jun 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
