
RECORD: 23 साल बाद दिखी ऐसी गेंदबाजी, 9 की औसत से झटके 13 विकेट
नई दिल्ली। सेंट लुसिआ में श्री लंका और वेस्ट इंडीज के बीच हुए मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। श्रीलंका यह मुकाबला जीतने के करीब था लेकिन बारिश के कारण अंतिम सत्र में मैच रोक दिया गया। श्रीलंका इस ड्रा के लिए मौसम को दोष दे सकती है लेकिन वह गेंद बदले जाने के निर्णय के विरोद में अपने बर्बाद किए गए दो घंटों को सबसे अधिक कोस रही होगी। यह मैच ड्रा होने का सबसे बड़ा कारण वैसे शैनन गेब्रियल हैं। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 13 विकेट झटके और श्रीलंकाई टीम को दोनों इनिंग में कम स्कोर पर रोका। मैन ऑफ द मैच गेब्रियल ने कहा कि वह मैच के परिणाम से खुश हैं।
गेब्रियल ने की घातक गेंदबाजी
शैनन गेब्रियल वेस्ट इंडीज के लिए अभी तक 30 मैच खेल पाएं हैं। उन्होंने इस मैच में घातक तेज गेंदबाजी करते हुए पहली इनिंग में 16 ओवरों में 59 रन देकर 5 विकेट झटके। दूसरी इनिंग में गेब्रियल और खतरनाख नजर आए, उन्होंने 20.4 ओवरों में 62 रन देकर 8 विकेट झटके। उन्होंने मैच में 9 की औसत से 121 रन देकर 13 विकेट झटके। उनके द्वारा फेका गया यह बेस्ट बोलिंग फिगर है।
गेब्रियल ने पुरे किए 100 टेस्ट विकेट
शैनन गेब्रियल ने मात्र 34 मैचों में 30 की शानदार औसत से अपने टेस्ट करियर के 100 विकेट पुरे कर लिए हैं। उन्होंने इस मैच में 13वां विकेट लेते ही अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। 30 साल के गेंदबाज गेब्रियल यह उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्ट इंडीज के 23वें गेंदबाज हैं।
23 साल के बाद
23 साल पहले 1995 में कॉर्टनी वाल्श ने एक टेस्ट मैच में 55 रन देकर 13 विकेट झटके थे। इसके बाद किसी भी तेज गेंदबाज का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। माइकल होल्डिंग के 1976 में एक मैच में 14 और कॉर्टनी वाल्श के 1995 में 13 विकेट के बाद यह वेस्ट इंडीज गेंदबाज द्वारा सबसे बढियां प्रदर्शन है। इसके साथ ही यह वेस्ट इंडीज गेंदबाज द्वारा घर में सबसे बढ़िया प्रदर्शन है।
Published on:
19 Jun 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
