
WI vs SRL: गेंद से छेड़छाड़ के आरोप पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और ICC आमने-सामने
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बॉल टेम्परिग मामले में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आमने-सामने आ गए है। आईसीसी ने इस मामले में श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चांडीमाल को दोषी करार दिया है। जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इस मामले में दिनेश निर्दोष हैं। आईसीसी द्वारा लगाए गए आरोप के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) अपने खिलाड़ियों के बचाव में उतर आया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, एसएलसी ने एक मीडिया रिलीज के जरिए यह कहा है कि वह अपनी टीम के किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ लगे असंगत आरोपों से उसका बचाव करेगा।
प्रेस रिलीज के जरिए कही बात-
श्रीलंका बोर्ड ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "टीम प्रबंधन ने हमें यह बताया है कि श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है। ऐसे में अगर किसी भी प्रकार का गलत आरोप लगाया जाता है, तो बोर्ड अपनी टीम के किसी भी खिलाड़ी के बचाव में जरूरी कदम उठाएगा।"
आईसीसी ने बताया था दोषी-
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने रविवार को ट्वीट के जरिए श्रीलंका टीम के कप्तान चंडीमल पर आसीसी की आचार संहिता के स्तर 2.2.9 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें गेंद से छेड़छाड़ का दोषी माना है। ऐसे में आईसीसी के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पांच रन दिए थे। इससे गुस्साई श्रीलंका टीम ने विरोध प्रदर्शन करते मैदान पर उतरने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में मैच ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ।
दासुन शनाका पर भी लगा था आरोप-
आईसीसी ने चंडीमल पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है और उसका कहना है कि आईसीसी ने इस आरोप के प्रभाव को अभी पूरी तरह से नहीं बताया है। गौरतलब है कि पिछले दो साल में दूसरी बार हो रहा है, जब श्रीलंका को गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले में विवादों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टीम को पिछले साल दासुन शनाका के कारण इस प्रकार के मामले से जूझना पड़ा था।
Published on:
17 Jun 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
