
नई दिल्ली। इंग्लैंड में हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में फाइनल तक पहुंचने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी खुद की पहचान बहुत बड़ी हो चुकी है। फिर बात सेमीफाइनल में 171 रन की पारी खेलकर लेडी सहवाग बन गईं हरमनप्रीत कौर या ओपनिंग में धुआंधार अंदाज में रन बनाकर लेडी शिखर धवन का तमगा पाने वाली स्मृति मंधाना की हो तो अपनेआप ही मन में स्टार स्टेट्स आ जाता है। लेकिन गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट की ये स्टार्स एक अलग ही भूमिका में थी। ये भूमिका थी अपने फेवरेट क्रिकेटर से एक प्रशंसक की तरह मिलने की। गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट मैच के बाद ये दोनों महिला क्रिकेटर भारतीय कप्तान विराट कोहली से मिलने पहुंची।
कोहली ने की दोनों की प्रशंसा
भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से अपनी टीम की हार के कारण निराश थे, लेकिन उन्होंने इस निराशा को इन दो बेहतरीन महिला क्रिकेटरों से मुलाकात में जाहिर नहीं होने दिया। बेंगलूरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच के बाद ग्राउंड में ही दोनों महिला क्रिकेटरों ने विराट से मुलाकात की। इस दौरान विराट ने उनकी जमकर तारीफ की।
बीसीसीआई ने शेयर की फोटो
इन तीनों दिग्गज क्रिकेटरों की मुलाकात का इंतजाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किया था। बाद में बीसीसीआई ने ही अपने ट्विटर अकाउंट से इनकी मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए सभी को इस बारे में जानकारी भी दी।
हरमन हैं कई दिन से बेंगलूरु में
अपनी चोट के कारण फिलहाल रिहेबिलेशन से गुजर रही हरमनप्रीत कौर पिछले कई दिन से बेंगलूरु में ही मौजूद हैं। वे यहां पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी चोट को ठीक करने की प्रक्रिया से गुजर रही हैं और इस दौरान एकेडमी में बिताए पलों के फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
स्मृति का होमटाउन है बेंगलूरु
अपने बेखौफ शॉट्स से गेंदबाजों का दिल धड़का देने वाली स्मृति मंधाना बेंगलूरु की ही रहने वाली हैं। मंधाना का क्रिकेट करियर भी बेंगलूरु के ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से गिफ्ट में मिले बैट के बाद दिखाई गई फॉर्म से परवान चढ़ा है। अब विराट कोहली सरीखे दिग्गज क्रिकेटर से मुलाकात में मिले टिप्स निश्चित तौर पर इन दोनों महिला क्रिकेटरों के करियर में और भी अनोखा परिवर्तन लाने में सफल होगा।
Published on:
29 Sept 2017 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
