
N Jagdeeshan First Class Stats (Photo- IANS)
इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है और इस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर, पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे। दूसरे दिन पंत बल्लेबाजी के लिए आ गए लेकिन उनका पांचवें टेस्ट से बाहर होना तय है। ऐसे में उनकी जगह केकेआर के पूर्व खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के बाकी बचे मैचों में चोटिल ऋषभ पंत की जगह केकेआर के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। तमिलनाडु के इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज का टीम में शामिल होना लगभग तय है। हालांकि अभी तक BCCI ने कोई घोषणा नहीं की है। पहले ईशान किशन के नाम पर चर्चा हो रही थी लेकिन वह चोट की वजह से झारखंड टीम के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं।
जगदीशन ने 52 फर्स्टक्लास मुकाबलों में 3373 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। 47 का औसत और लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें पंत की जगह का दावेदार बनाती है। वह आईपीएल में केकेआर के अलावा सीएसके के लिए भी खेल चुके हैं। 29 साल के जगदीशन ने 2023 में केकेआर के लिए 6 मैच खेले थे और सिर्फ 89 रन बनाए थे। उन्होंने सीएसके के लिए भी 7 मैच खेले हैं और 73 रन बनाए हैं। हालांकि रेड बॉल के सामने उनके आंकड़े कमाल के हैं। फर्स्टक्लास में उन्होंने 321 रन की बेस्ट पारी खेली है। वह 133 कैच और 14 स्टम्प भी कर चुके हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स की तेज गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था। वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे। दर्द से जूझ रहे पंत को एम्बुलेंस से फील्ड से बाहर ले जाया गया। पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। पंत को पिछले टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी और अब पैर में चोट लग गई है। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पंत की चोट, जो काफी गंभीर लग रही है, इंग्लैंड को मैच का रुख अपने पक्ष में मोड़ने का मौका देगी। स्टोक्स खेल की गति को नियंत्रित कर सकते हैं।
Published on:
24 Jul 2025 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
