2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 30 साल में पहली बार महज इतने रनों पर किया ढेर

WI vs AUS 1st Test Day 1 highlights: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 30 साल के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ महज 180 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि उसने पहले दिन वेस्‍टइंडी को भी चार झटके दे दिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 26, 2025

WI vs AUS 1st Test Day 1 highlights

WI vs AUS 1st Test Day 1 highlights: West Indies team during the match (Photo source: X@/windiescricket)

WI vs AUS 1st Test Day 1 highlights: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब हारने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया अगले चक्र की शुरुआत वेस्‍टइंडीज के खिलाफ की है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्‍टइंडीज ने उसकी पहली को महज 180 रनों पर समेट दिया है। पिछले 30 साल के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है, जब कगारू टीम की पहली पारी विंडीज के खिलाफ सबसे कम स्‍कोर पर आलआउट हुई है। इस मैच में ट्रैविस हेड ने अर्धशतक जड़ा। इस मैच के पहले दिन ही कुल 14 विकेट गिरे, जिनमें 10 ऑस्ट्रेलिया और 4 विकेट मेजबान टीम के गिरे।

ख्‍वाजा और हेड के बीच अहम साझेदारी

पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। ऑस्‍ट्रेलिया ने शुरुआती तीन विकेट महज 22 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए। इसके बाद ख्वाजा और ट्रैविस हेड अच्‍छी साझेदारी हुई और स्‍कोर 100 के पार पहुंचा। ख्वाजा 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे और अगला विकेट भी जल्‍दी ही गिर गया। इसके बाद नियमित अंतराज पर विकेट गिरते रहे। ट्रैविस हेड ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और पूरी टीम 180 रन पर ढेर हो गई। विंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 5 विकेट हॉल किया।

विंडीज का स्‍कोर 57/4

मेजबान वेस्टइंडीज की भी शुरुआत बेहद खराब रही। उसने महज 16 रन के स्‍कोर पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए एक साझेदारी हुई और स्कोर 50 के पार पहुंचा। हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने भी 57 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। इस तरह विंडीज की टीम ऑस्‍ट्रेलिया से 123 रन पीछे है।

यह भी पढ़ें : एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! लीड्स से ही लौटेगा भारत

पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा

अब देखने वाली बात ये होगी कि इस टेस्‍ट के दूसरे दिन पिच कैसी रहती है। यहां एक बार फिर से विकेटों की झड़ी लगेगी या फिर बल्‍लेबाजों को भी कुछ मदद मिलेगी, क्‍योंकि पहला दिन तो पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा, जिन्‍होंने 14 विकेट चटका डाले। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में इन दोनों टीमों का ये पहला मैच है।