
WI vs AUS 1st Test Day 1 highlights: West Indies team during the match (Photo source: X@/windiescricket)
WI vs AUS 1st Test Day 1 highlights: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया अगले चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्टइंडीज ने उसकी पहली को महज 180 रनों पर समेट दिया है। पिछले 30 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है, जब कगारू टीम की पहली पारी विंडीज के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर आलआउट हुई है। इस मैच में ट्रैविस हेड ने अर्धशतक जड़ा। इस मैच के पहले दिन ही कुल 14 विकेट गिरे, जिनमें 10 ऑस्ट्रेलिया और 4 विकेट मेजबान टीम के गिरे।
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीन विकेट महज 22 रन के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद ख्वाजा और ट्रैविस हेड अच्छी साझेदारी हुई और स्कोर 100 के पार पहुंचा। ख्वाजा 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे और अगला विकेट भी जल्दी ही गिर गया। इसके बाद नियमित अंतराज पर विकेट गिरते रहे। ट्रैविस हेड ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और पूरी टीम 180 रन पर ढेर हो गई। विंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 5 विकेट हॉल किया।
मेजबान वेस्टइंडीज की भी शुरुआत बेहद खराब रही। उसने महज 16 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए एक साझेदारी हुई और स्कोर 50 के पार पहुंचा। हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने भी 57 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। इस तरह विंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया से 123 रन पीछे है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि इस टेस्ट के दूसरे दिन पिच कैसी रहती है। यहां एक बार फिर से विकेटों की झड़ी लगेगी या फिर बल्लेबाजों को भी कुछ मदद मिलेगी, क्योंकि पहला दिन तो पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा, जिन्होंने 14 विकेट चटका डाले। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में इन दोनों टीमों का ये पहला मैच है।
Published on:
26 Jun 2025 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
