31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्शदीप सिंह की इस खासियत के मुरीद हुए भुवनेश्वर कुमार, सूर्य और रोहित की ओपेनिंग पर दिया यह बयान

WI vs IND Dream 11: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह से बहुत प्रभावित हुए हैं। भुवनेश्वर ने कहा कि अर्शदीप को पता होता है कि किस तरह की फील्ड सेटिंग की जरूरत है, हर बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है। उन्होंने कहा कि बहुत कम युवा इस तरह की मैच्योरिटी दिखाते हैं।

2 min read
Google source verification
bhuv.png

भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार।

West Indies vs India Bhuvneshwar Kumar: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है। इसके तीसरा मुक़ाबला आज सेंट किट्स के वार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत ने एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी में बदलाव किया है और कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराई है। यह भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाली इस साल की सातवीं जोड़ी है। इसको लेकर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब घुमा फिरा कर दिया।

भुवनेश्वर कुमार ने कहा, 'मुझे सच में नहीं पता। इतना पता है कि जरूर कुछ थॉट प्रोसेस रहा होगा। यह एकदम से लिया गया फैसला नहीं था। मुझे इसका भरोसा है कि जो भी था कप्तान और कोच इससे कुछ हासिल करना चाहते थे। लेकिन सही बताऊं तो मुझे उनका थॉट प्रोसेस नहीं पता लेकिन मुझे पता है कि गहराई से इसके बारे में कुछ सोचा होगा कप्तान और कोच ने।'

वहीं भुवनेश्वर ने भारतीय तेन गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की। भुवनेश्वर ने कहा, 'अर्शदीप की सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें अच्छी तरह से पता होता है कि किस चीज की जरूरत कब होती है। उन्हें पता होता कि किस तरह की फील्ड सेटिंग की जरूरत है, हर बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है। बहुत कम युवा इस तरह की मैच्योरिटी दिखाते हैं।'

यह भी पढ़ें- इस वजह से फिर बदला IND vs WI तीसरे टी20 का समय, जानें अब कितने बजे से शुरू होगा मैच

भारतया तेज गेंदबाज ने कहा, 'वैसे तो ये चीज खेलकर आती है लेकिन उसको देखकर ऐसा लगता है कि उसके पास पहले से ही इस तरह की मैच्योरिटी है। पिछले कुछ सालों में आईपीएल में भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह ठीक-ठीक जानता है कि वह क्या करना चाहता है, वह अपने खेल के बारे में बहुत सोचता है।'

बता दें दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारत को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में करेबियाई कप्तान निकलोस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांडया के 31 रनों की बदौलत 19.4 ओवर में 131 रन बनाए। जिसे वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें- मैच की पहली गेंद पर आउट होकर रोहित शर्मा ने अपने नाम किए दो शर्मनाक रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज ओबेद मेककॉय ने 17 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं उनके लिए ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 68 रनों की अर्धशतकीय पारी पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों पर 8 चौके और 2 दो सिक्स लगाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, हार्दिक पंड्या और आवेश ख़ान ने एक-एक विकेट चटकाए।

Story Loader