19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WI vs SA Pitch Report: रबाडा-नॉर्किया के तूफान में उड़ जाएंगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज या रसेल और पॉवेल मचाएंगे हाहाकार? पढ़ें पिच का हाल

Antigua Pitch Report, WI vs SA Super 8: वेस्टइंडडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर 8 ग्रुप 2 का आखिरी मुकाबला एंटिगा में खेला जाएगा। जानें यहां की पिच का हाल और आंकड़ें।

WI vs SA Live Streaming and Pitch Report

West Indies vs South Africa Pitch Report: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 (T20 World Cup Super 8) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना साउथ अफ्रीका (WI vs SA T20I Match) से होगा। यह मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium, Antigua) में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल की रेस में हैं और इस मैच का परिणाम बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। हालांकि बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो वेस्टइंडीज को नुकसान हो सकता है।

Antigua Pitch Report यहां पढ़ें

एंटिगा की पिच ने इस वर्ल्ड कप में अब तक गेंदबाजों की मदद की है लेकिन यहां वहीं गेंदबाज सफल रहे हैं जिसके बाद वेरिएशन और सीम है। गेंद रुककर आती, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में दिक्कत होती है। दूसरी पारी में यह पिच थोड़ी स्लो हो जाती है, जिससे रन बनाना आसान नहीं रहता। यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। टॉस जीतकर किसी भी टीम का कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा।

भारत ने यहां बनाया है सबसे बड़ा स्कोर

एंटीगा में अब तक 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 बार पहले बल्लेबाजी और 17 बार ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं। इस मैदान पर एक दिन पहले ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां का सबसे बड़ा टी20 स्कोर खड़ा किया। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम का पहली पारी में औसतन स्कोर 125 रन है लेकिन 170 के आसपास स्कोर बन सकता है। यहां आज तक 153 से बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ है।

West Indies की संभावित प्लेइंग 11

शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेस, ओबेद मैकॉय, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।

South Africa की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, रीजा हेनरिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और ओटनील बार्टमैन।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के पास इतिहास रचने का शानदार मौका, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस करना होगा ये काम