
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। भले ही भारत हार गया हो लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक अद्भुत कीर्तिमान को छुआ है। जी हां धोनी ने इस टी20 मैच में तीन सिक्स लगाए थे। इन तीन सिक्स की मदद से धोनी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने बुधवार को हुए टी20 मैच में तीन सिक्स लगा कर इंग्लैंड के जोस बटलर को पछाड़ दिया है।
धोनी ने बटलर को पछाड़ा
बता दें अब तक टी20 क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए धोनी 44 सिक्स लगा चुके हैं जबकि बटलर का रिकॉर्ड 43 सिक्स लगाने का था। हालांकि टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अफानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के नाम है। शहजाद ने अब तक 86 सिक्स लगाए हैं। वहीँ दूसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम हैं जिन्होंने अपने टी20 करियर में 58 सिक्स लगाए हैं।
धोनी ने ठोका टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक
बता दें बुधवार को खेले गए इस टी20 मैच में धोनी आक्रामक अंदाज़ में नज़र आए और अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। धोनी ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में चार चौके और तीन सिक्स की मदद से नाबाद 52 रन ठोके। इतना ही नहीं धोनी ने मनीष पांडे के साथ पांचवे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी भी की। मनीष ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में छह चौके और तीन सिक्स की मदद से नाबाद 79 रन ठोके। दोनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने आखिरी 10 ओवर में 103 रन जोड़े। लेकिन जवाब में कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी नाबाद 64 और मैन ऑफ द मैच रहे हेनरिक क्लासेन 69 की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच बड़े आसानी से जीत लिया और तीन मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
Published on:
22 Feb 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
