8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WIW vs NZW Live Streaming: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप के खिताबी मुकाबले में किससे भिड़ेगी साउथ अफ्रीका? आज होगा फैसला, जानें कहां देखें लाइव

WIW vs NZW Live Streaming: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज की टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस दोनों में जो भी जीतेगी, वह फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।

2 min read
Google source verification
West Indies Women vs New Zealand Women

ANI Photo

WIW vs NZW Live Streaming: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मजबूत महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका अपने विरोधियों का बेसब्री से इंतजार कर रही है। साउथ अफ्रीका की मेंस टीम को 2024 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि महिलाओं की टीम एक कदम और आगे बढ़ते हुए खिताब पर कब्जा करना चाहेगी। उनका सामना रविवार को वेस्टइंडीज या न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम से होगा। दोनों में से कोई एक ही टीम फाइनल में पहुंचेगी और इसका फैसला आज रात को हो जाएगा। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा सेमीफाइनल शारजाह में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच को भारत में कहां लाइव देखा जा सकता है।

WIW vs NZW का दूसरा सेमीफाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए बेकरार है तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम पहले ही पिछले साल की उपविजेता को हराकर आई है और इस बार वह खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। दोनों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

WIW vs NZW का दूसरा सेमीफाइनल भारत में कैसे देखें लाइव?

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्ट के टीवी चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम

सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मायर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, मौली पेनफोल्ड, जेस केर, हन्ना रोवे और लेह कास्पेरेक।

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम

हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, आलिया एलेने, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन, स्टैफनी टेलर और शमिलिया कॉनेल।

ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग का आगाज आज से, जानें कब, कहां और कैसे देखने मैच