26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s World Cup 2022: भारत का सेमीफाइनल का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हारा

Women's World Cup 2022 के सेमीफाइल में पहुंचने का भारत का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप की पहली सेमीफाइनल की टीम तैयार हो गई है।

2 min read
Google source verification
Women's World Cup 2022 Australia beat India to enter semi Final Chase Highest Target

Women's World Cup 2022 Australia beat India to enter semi Final Chase Highest Target

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ( Ind Vs Aus ) के बीच हो रहे वुमन वर्ल्ड कप ( Women's World Cup 2022 ) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही भारत का कप हासिल करने का सपना यहीं टूट गया है। वर्ल्ड कप की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम भी मिल गई है। भारत (India) को हराकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। सेमीफाइनल के टिकट को ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 278 रन का टारगेट चेज किया जो कि महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य को पछाड़ना रहा।


5 में से भारत की 3 मैचों में हार

ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत है। यानि ये कि उसने अब तक खेले अपने सभी 5 मैच जीत लिए हैं। वहीं भारत को 5 मैचों में मिली ये तीसरी हार है।

यह भी पढ़ें - मौत से पहले शेन वॉर्न के लिए हुई थी मसाज की बुकिंग, CCTV में सामने आई तस्वीरों से हुआ खुलासा

6 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने इसे बस 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।


इस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने आसान बनाई जीत

278 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना ऑस्ट्रेलिया के आसान नहीं था, लेकिन दो शतकीय साझेदारियों ने उसकी जीत की राह आसान कर दी। ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम को शतकीय शुरुआत दिलाई।

हैंस और हीली के बीच 121 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान मैग लेनिंग और एलिस पेरी के बीच 103 रन की पार्टनरशिप ने जीत के करीब ला दिया।


बारिश से भारत को जगी उम्मीद
बारिश से मैच में हल्का खलल पड़ा। वहीं भारत को इससे थोड़ी उम्मीद भी जगी। ऑस्ट्रेलिया का मोमेंटम भारत की ओर शिफ्ट होता दिखा। पूजा वस्त्राकर ने एलिसा पेरी को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

इस विकेट के बाद मैच थोड़ा रोमांचक जरूर हुआ पर भारत अपनी हार को नहीं टाल सका। भारत को 49वें ओवर में एक और सफलता कप्तान मेग लैनिंग के तौर पर मिली, जो 97 रन बनाकर आउट हुई।

यह भी पढ़ें - IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने खुद को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान घोषित किया!