scriptAUSW vs SAW : ऑस्ट्रेलिया ने छठा टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, टूटा दक्षिण अफ्रीका का सपना | Patrika News

AUSW vs SAW : ऑस्ट्रेलिया ने छठा टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, टूटा दक्षिण अफ्रीका का सपना

locationनई दिल्लीPublished: Feb 26, 2023 09:47:13 pm

Submitted by:

lokesh verma

Women’s T20 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीतकर इतिहास रच दिया है। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड जीतने की हैट्रिक लगाते हुए छठा खिताब अपने नाम किया है और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम का सपना तोड़ दिया है।

australia-wins-womens-t20-world-cup-2023.jpg

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने छठा टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास।

Women’s T20 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज केपटाउन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कंगारू महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिसमें बैथ मूनी ने नाबाद 74 रन और एश्ले गार्डनर ने 29 रन की शानदार पारियां खेलीं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड जीतने की हैट्रिक लगाते हुए छठा खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

ऑस्ट्रेलिया के 157 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तजमिन ब्रिट्स के रूप में महज 17 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका 46 रन के स्कोर पर मारिजैन कैप के रूप में लगा। वह 11 गेंद पर 11 रन बनाकर गार्डनर का शिकार बनीं। फिर तीसरा झटका 54 रन के स्कोर पर सुन लूस के रन आउट होने से लगा।

137 रन पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट गिरने के बाद भी हार नहीं मानी। लौरा और ट्रायोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 109 के स्कोर पर लौरा शुट का शिकार बनीं। लौरा ने 48 गेंद पर 61 रन बनाए। इसके बाद अफ्रीकी टीम का 5वां विकेट ट्रायोन के रूप में 121 रन के स्कोर पर गिरा। ट्रायोन 25 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। फिर 122 के स्कोर पर अफ्रीका को छठा झटका लगा। इस तरह 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।

हिली के बाद गार्डनर ने संभाली पारी

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित किया। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एलिसा हिली के रूप में 36 रन पर लगा। हिली को मारिजैन ने नादिन क्लर्क के हाथों 18 रन पर कैच कराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 82 रन के स्कोर पर एश्ले गार्डनर के रूप में गिरा। गार्डनर 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर ट्रायोन का शिकार बनीं। फिर दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज माल्बा ने कंगारू टीम को तीसरा झटका 103 रन के स्कोर पर ग्रेस हैरिस को आउट कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाया 156 रन का स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई टीम का चौथा विकेट 122 के स्कोर पर गिरा। कप्तान मेग लैनिंग 10 रन बनाकर मारिजैन की गेंद पर ट्रायोन को कैच थमा बैठी। इसके बाद 5वां विकेट 115 के स्कोर पर एलिस पैरी के रूप में गिरा, जो कि महज 7 बनाकर आउट हुई। कंगारू टीम का आखिरी छठवां विकेट वेरहम के रूप में गिरा। वह शून्य के स्कोर पर शबनीम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुईं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले खेलते हुए 156 रन बनाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो