WPL 2023 में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेल रही एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। इस खिलाड़ी ने 8 साल के लंबे इंतजार के बाद पिछले साल दिसंबर में टी20 टीम में वापसी की थी। अब इस खिलाड़ी को महिला आईपीएल की नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Alyssa Healy on Harmanpreet Kaur : ऑस्ट्रेलियाई टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने हरमनप्रीत के जले पर नमक छिड़कते हुए तंज कसा है। हीरी ने कहा है कि अगर हरमन थोड़ा और एफर्ट लगातीं तो रन पूरा कर सकती थीं। उन्होंने कहा कि हरमन को जिम्मेदारी से भागना चाहिए था। वह थ्रो आने से पहले दूसरा रन पूरा कर सकती थीं।
Women's T20 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीतकर इतिहास रच दिया है। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड जीतने की हैट्रिक लगाते हुए छठा खिताब अपने नाम किया है और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम का सपना तोड़ दिया है।
Women's T20 World Cup Final : महिला टी20 वर्ल्ड कप के तहत आज शाम 6.30 बजे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। देखने वाली बात ये होगी कि दक्षिण अफ्रीकी पहली बार विश्व विजेता बनने में कामयाब हो पाती है या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप जीतने का सिक्स लगा पाएगी।
Women's T20 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लैनिंग महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले कहा है कि हर किसी पर दबाव है, क्योंकि यह विश्व कप फाइनल है। दक्षिण अफ्रीका वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। वे भावनाओं की लहर पर सवार हैं, इसलिए हम निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हैं।
SA vs ENG Womens T20 World Cup Semifinal : महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को बेहद करीबी मुकाबले में 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब 26 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
IND vs AUS Womens T20 World Cup Semifinal : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
IND vs AUS Women T20 World Cup Semifinal : महिला टी20 विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत दो खिलाड़ी बीमार हो गई हैं।
IND vs AUS Semifinal Women T20 World Cup : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबले उसी न्यूलैंड्स के मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत ने वर्षा बाधित मैच को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीता था। ऐसे में आज भी फैंस के मन में यही सवाल होगा कि मौसम कैसा रहेगा? बारिश के कारण मैच धुला तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी?