30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s U19 Asia Cup Final: भारत ने बांग्लादेश को महज 76 रन पर ढेर कर जीता खिताब, बेटियों ने चुकता किया हिसाब

Women's U19 Asia Cup Final: भारत की बेटियों ने महिला अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को 41 से रौंदकर पहली बार खिताब पर कब्‍जा जमाया है। इसके साथ ही बेटियों ने हाल ही अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत के लड़कों को बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है।

2 min read
Google source verification
india beat bangladesh
Play video

Women's U19 Asia Cup Final: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने हाल ही में भारतीय लड़कों को बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया है। महिला अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि तृषा के अर्धशतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज 76 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत की बेटियों बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब पर पहली बार कब्जा जमाया।

तृषा ने खेली दमदार अर्धशतकीय पारी

महिला अंडर-19 एशिया कप फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 84 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद भी एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन तृषा ने एक छोर संभाले रखा और 47 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन पारी खेलकर टीम को मुश्किल से उबारा। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 117 रन बनाते हुए बांग्लादेश के सामने 118 रन का मामूली लक्ष्‍य रखा। वहीं, बांग्‍लादेश के लिए फरजाना ने चार तो निशिता ने दो विकेट लिए।

बांग्‍लादेश की टीम में लगी तू चल मैं आई की होड़

भारत के 118 रन के मामूली लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। बांग्‍लादेश को पहला झटका महज 8 रन के स्‍कोर पर लगा। इसके बाद बांग्‍लादेश की टीम में तू चल मैं आई की होड़ लग गई और पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 76 के स्‍कोर पर ढेर हो गई। बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा फरदौस ने 22 रन की पारी खेली। वहीं, आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट, पारुनिका और सोनम ने 2-2 विकेट लेकर भारत की 41 रन की जीत में अहम योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : MCG में विराट तोड़ सकते हैं सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड, नंबर-1 बनने के लिए बस करना होगा ये काम

बेटियों ने चुकता किया हिसाब

बता दें कि हाल ही में पुरुष अंडर-19 एशिया कप का फाइनल बांग्‍लादेश और भारत के बीच खेला गया था। उस मुकाबले को बांग्‍लादेश ने जीतकर खिताब पर कब्‍जा किया था। अब महिला अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने बांग्‍लादेश को धूल चटाते हुए उस हार का हिसाब चुकता कर लिया है।

Story Loader