
कार्डिफ। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले हैं। पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच है तो वहीं दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा। बात करें पहले मैच की तो ये कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर होगा। इसके अलावा सोशल प्लेटफॉर्मट ट्विटर पर भी मैच का लाइट टेलिकास्ट देखा जा सकता है।
दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर
अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करने वाली इंग्लैंड की कोशिश यही होगी कि जीत की गाड़ी को वापस पटरी पर लाया जाए। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम भी जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारी हुई हैं। बांग्लादेश को पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसी बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2019 का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में बांग्लादेश जरूर इंग्लैंड को चुनौती दे सकती है।
फॉर्म में हैं बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज
पिछले दो मैचों में अगर बांग्लादेश के प्रदर्शन पर नजर डाले तो बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आए। अफ्रीका के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के टॉप आर्डर और मिडिल आर्डर के सभी बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की। सौम्य सरकार ने 42 रन, मुशफिकर रहीम ने 78 रन और शाकिब उल हसन ने 75 रन की पारी खेली। वहीं महमदुल्लाह ने भी 46 रन की शानदारी पारी खेली। बांग्लादेश की ताकत उसकी बल्लेबाजी है।
इंग्लैंड के पास है घातक गेंदबाजी अटैक
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम भी शानदार फॉर्म में है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए हथियार डाले थे। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही हिट है। गेंदबाजी का मुख्य दारोमदार युवा जोफ्रा आर्चर पर होगा। उनसे उम्मीद की जाएगी कि वह शुरुआत में विकेट झटक कर बांग्लादेश को कमजोर कर दें। क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट और मार्क वुड पर भी यही जिम्मेदारी होगी। मध्य क्रम में लेग स्पिनर आदिल राशिद और मोइन अली पर जिम्मेदारी होगी।
बल्लेबाजी में भी इंग्लैंड को कोई मुकाबला नहीं
वहीं बल्लेबाजी जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी मौजूदा दौर की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी है। मध्य क्रम में टीम के पास जोए रूट और कप्तान इयोन मोर्गन हैं जो संभलकर भी खेल सकते हैं और वक्त आने पर एक्सीलेटर पर पैर रख रनगति को आगे बढ़ा सकते हैं। इन चारों के बाद भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी खत्म नहीं होती। बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोइन अली जैसे बल्लेबाज उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर भारी पड़ती है बांग्लादेश
विश्व कप में देखा गया है कि बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड पर भारी पड़ती है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें बांग्लादेश ने 2 में जीत दर्ज की है तो वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ 1 मैच जीती है। इसमें 2015 वर्ल्ड कप की वो जीत भी शामिल है, जिसका जिक्र अक्सर बांग्लादेश का नाम सामने आते ही किया जाता है। 2015 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहंदी हसन, मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रेहमान
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयान मोर्गन, बेन स्टोक्स , जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
Updated on:
08 Jun 2019 02:45 pm
Published on:
08 Jun 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
