
साउथैंप्टन। ICC Cricket World Cup 2019 में आज बांग्लादेश की भिड़ंत अफगानिस्तान से है। सेमीफाइनल के लिए रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश के लिए ये मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा। अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन बांग्लादेश अभी भी रेस में है। ऐसे में आज बांग्लादेश की कोशिश रहेगी कि अफगान टीम को हराकर सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ाया जाए। इस बड़े मुकाबले से पहले बांग्लादेश की मुश्किलें थोड़ा सा बढ़ गई हैं। दरअसल, टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन के सिर में चोट लग गई है और उनका मैच खेल पाना बेहद मुश्किल है।
इंटरव्यू के दौरान मेहदी हसन को लगी गेंद
जानकारी के मुताबिक, रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेहंदी हसन के सिर में बॉल आकर लग गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय मेहदी हसन ग्राउंड पर एक इंटरव्यू कर रहे थे। चोट लगने के बाद मेहंदी हसन ने अभ्यास भी नहीं किया। हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। बांग्लादेश की टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं।
टीम के बाकि खिलाड़ी भी जूझ रहे हैं चोट से
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सैफुउद्दीन और मोसद्देक हुसैन चोटिल हो गए थे, जबकि मुश्फिकुर रहीम, तमीम इकबाल और मशरफे मुर्तजा पहले से ही चोट से जूझ रहे हैं।
बांग्लादेश की टीम है जबरदस्त लय में
आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम इस विश्व कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट के दो बड़े उलटफेर किए हैं। वहीं पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस टूर्नामेंट में तीसरी बार 300 से ज्यादा रन बनाकर उसने सभी को हैरान कर दिया था। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में अभी तक जबरदस्त फॉर्म में हैं। शाकिब 2 शतक और 2 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।
अफगानिस्तान ने भी भारत की बढ़ाई थी मुश्किलें
वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान अभी तक वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं जीत पाई है। हालांकि पिछले मैच में भारत के खिलाफ उसके प्रदर्शन में काफी सुधार आया था। भारतीय टीम के लिए अफगानिस्तान ने एक समय पर मुश्किलें खड़ी कर दी थी। टीम इंडिया 11 रनों से मैच जीती थी।
Updated on:
24 Jun 2019 09:49 am
Published on:
24 Jun 2019 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
