
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच।
वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बताया कि आज नूर को आराम दिया गया है। वहीं श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने बताया कि इस मैच में चमीरा खेल रहे हैं। वहीं, परेरा की जगह करुणारत्ने को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों के बीच कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से श्रीलंका ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, अफगानिस्तान ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इसी तरह दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 2 मैच खेले गए हैं और दोनों में ही श्रीलंका ने जीत दर्ज की है।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
Published on:
30 Oct 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
