23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AFG vs SL: श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने रखा 242 रन का लक्ष्य, फारूकी ने झटके 4 विकेट

वर्ल्ड कप 2023 में आज श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान का मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान के सामने 242 रन का लक्ष्‍य रखा है।

2 min read
Google source verification
afg-vs-sl-match-1st-inning.jpg

श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने रखा 242 रन का लक्ष्य।

वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्‍तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए हैं। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 46 रन की पारी खेली। वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। इसके बाद कुसल मेंडिस ने 39 रन और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन की पारी खेली। वहीं, अंत में महीश तीक्षणा ने 29 और एंजलो मैथ्‍यूज ने 23 रन की पारी खेली। अफगानिस्‍तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्‍यादा 4 विकेट झटके तो मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट हासिल किए।


84 के स्‍कोर पर दोनों ओपनर आउट

श्रीलंका की टीम टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसकी शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। श्रीलंका को पहला झटका छठे ओवर की दूसरी गेंद पर महज 22 के स्‍कोर पर दिमुख करुणारत्‍ने के रूप में लगा। करुणारत्‍ने ने 21 गेंदों पर एक चौके की सहायता से 15 रन बनाए। वह फजलहक फारूकी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद श्रीलंका को दूसरा झटका 84 के स्‍कोर पर 19वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। जब पथुम निसांका 60 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर अजमतुल्‍लाह की गेंद पर गुरबाज के हाथों कैच आउट हुए।

167 के स्‍कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी

श्रीलंका का तीसरा विकेट कप्‍तान कुसल मेंडिस के रूप में 134 के स्‍कोर पर 28वें ओवर में गिरा। मेंडिस 50 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से 39 रन बनाकर मुजीब का शिकार बने। इसके बाद चौथा विकेट 139 पर सदीरा समरविक्रमा का गिरा। वह 40 गेंदों पर 36 रन बनाकर मुजीब का दूसरा शिकार बने। फिर पांचवां विकेट धनंजय डिसिल्‍वा का 167 पर गिरा। वह सिर्फ 14 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। इस तरह श्रीलंका की आधी टीम 167 के स्‍कोर पर पवेलियन लौट गई।

अफगानिस्‍तान के सामने रखा 242 रन का लक्ष्‍य

श्रीलंका को छठा झटका फजलहक फारूकी ने 39वें ओवर में 180 के स्‍कोर पर चरिथ असलंका को राशिद खान के हाथों कैच आउट करके दिया। असलंका ने 28 गेंदों पर 22 रन बनाए। इसके बाद 7वां विकेट 40वें ओवर में 185 के स्‍कोर पर दुशमंथा चमारा का गिरा। वह एक रन बनाकर रन आउट हुए। 8वां विकेट 47वें ओवर में 230 के स्‍कोर पर महीश तीक्षणा (29) के रूप में गिरा। फिर श्रीलंका का 9वां विकेट 239 के स्‍कोर पर एंजलो मैथ्यूज (29) का गिरा। मैच की सेकंड लास्‍ट गेंद पर विकेट के पीछे से रन चुराने के प्रयास में कसुन रजिथा रन आउट हो गए। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 241 रन पर ऑलआउट हो गई।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग