16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग 11 में हुए ये बदलाव

वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मैच आज 16 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
aus-vs-sl-toss.jpg

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला।

वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मैच आज 16 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में श्रीलंका टीम की कप्‍तानी कुशल मेंडिस कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। दासुन और मथीशा की जगह चमिका और लाहिरू कुमारा को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हेड-टू-हेड रेकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों के बीच कुल 102 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 63 मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं तो श्रीलंका ने 35 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। वहीं, न्यूट्रल वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अभी 11 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8 तो श्रीलंका ने 2 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

श्रीलंका की प्‍लेइंग 11

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग