क्रिकेट

ENG vs AUS: वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जानें कौन पड़ेगा भारी

ENG vs AUS Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 में आज दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रेकॉर्ड।

2 min read
वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जानें कौन पड़ेगा भारी।

ENG vs AUS Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 के तहत आज 4 नवंबर को डबल हेडर खेला जा रहा है। डबल हेडर का पहला मुकाबला जहां पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। वहीं, दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। इंग्लैंड का प्रदर्शन जहां वर्ल्ड कप में अब तक बेहद निराशाजनक रहा है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी की है। इंग्लिश टीम 6 में से एक जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 6 में से 4 मैच जीतकर तीसरे स्‍थान पर है।


इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 155 मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 87 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, इंग्लैंड ने 63 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि 3 मैच बेनतीजा और 2 टाई रहे हैं। दोनों के बीच वर्ल्‍ड कप के आंकड़े देखें तो अभी तक 9 बार आमना-सामना हुआ है, जिनमें से 6 ऑस्ट्रेलिया ने तो 3 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। इस तरह अभी तक कंगारू टीम का पलड़ा भारी दिखता है।

इंग्लैंड टीम स्‍क्‍वॉड

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम कुरेन, हैरी ब्रूक, गस एटकिंसन, ब्रायडन कारसे।

यह भी पढ़ें : बाबर वर्ल्ड कप के बाद करेंगे शादी, भारत के बेस्ट डिजाइनर से बनवाई स्‍पेशल शेरवानी

ऑस्ट्रेलिया टीम स्‍क्‍वॉड

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, शॉन एबॉट।

यह भी पढ़ें :भारत को तगड़ा झटका, हार्द‍िक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री

Also Read
View All

अगली खबर