
क्या भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें लखनऊ के मौसम का ताजा हाल।
IND vs ENG Weather Report: वर्ल्ड कप 2023 में आज रविवार को भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी। ये अहम मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। लगातार 4 मुकाबले जीतकर विजय रथ पर सवार टीम इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है और वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और यहां से उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन है। अब वह भारतीय टीम की लय बिगाड़ने के इरादे से उतरेगी। इस अहम मैच में लखनऊ का मौसम कैसा रहेगा? बारिश की कितनी संभावना है? आइये आपको भी बताते हैं।
वेदर डॉट कॉम की मानें तो आज 29 अक्टूबर को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। आज लखनऊ में बारिश की एक से दो प्रतिशत संभावना है। ऐसे में कह सकते हैं कि दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद
इकाना की पिच काली और लाल मिट्टी के मिश्रण से बनी है। ऐसे में यहां स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। यहां वर्ल्ड कप में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन कंगारू टीम सिर्फ 177 रन ही बना सकी थी। उस मैच में कुल 17 विकेट गिरे थे, जिसमें 7 स्पिनर्स ने लिए थे।
यह भी पढ़ें : इन 4 टीमों का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलना लगभग तय, जानें अन्य का हाल
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
इंग्लैंड टीम स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
यह भी पढ़ें : शमी-सिराज में से किसका कटेगा पत्ता, जानें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
Published on:
29 Oct 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
