IND vs NZ: न्यूजीलैंड से पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला ऐसे लेगा भारत, कुलदीप ने बता दिया पूरा प्लान
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 10:42:37 am
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड से 4 साल पहले सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए टीम इंडिया ने खास प्लान बनाया है। इसकी जानकारी कुलदीप यादव ने दी है।


न्यूजीलैंड से पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला ऐसे लेगा भारत, कुलदीप ने बता दिया पूरा प्लान।
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अब तक 9 में से 9 मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है। टीम इंडिया ने अपनी कमियों को दूर करते हुए इस टूर्नामेंट में हर मोर्चे पर सफलता के झंडे गाड़े हैं और वर्ल्ड कप की प्वाइंट टेबल में 18 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। अब भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। इस मैच में रोहित सेना न्यूजीलैंड को हराकर 2019 के वर्ल्ड कप का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी। 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस नॉकआउट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम की रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया है।