वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास, राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 08:48:50 am
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में सभी 9 मैच जीतकर अपराजित रहने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया एक-एक बार 8 मैच जीत सके हैं।


वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास, राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।
वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत ने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पहले सभी 9 मैच जीतकर राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में अपराजित रहने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा नहीं हो सका है। श्रीलंका ने 1996 के विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया 2003 के वर्ल्ड कप में 8 मैच जीते थे।