रोहित शर्मा के लिए आज खास दिन, भारत बनाम इंग्लैंड मैच में मैदान पर उतरते ही रच देंगे इतिहास
नई दिल्लीPublished: Oct 29, 2023 10:43:55 am
रोहित शर्मा बतौर कप्तान आज टीम इंडिया के लिए 100वां मैच खेलने उतरेंगे। हिटमैन रोहित शर्मा का तीनों फॉर्मेट में जीत का रेकॉर्ड भी शानदार रहा है। मैच से पहले एक नजर डालते हैं उनकी कप्तानी में खेले गए मैचों में भारत के प्रदर्शन पर।


रोहित शर्मा के लिए आज खास दिन, भारत बनाम इंग्लैंड मैच में मैदान पर उतरते ही रच देंगे इतिहास।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला ये मैच रोहित शर्मा के लिए खास मायने रखता है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा एक स्पेशल रेकॉर्ड बनाते हुए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ये उनका टीम इंडिया के लिए 100वां मैच होगा। बल्ले से धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा का तीनों फॉर्मेट में जीत का रेकॉर्ड भी शानदार रहा है। मैच से पहले एक नजर डालते हैं उनकी कप्तानी में खेले गए मैचों में भारत के प्रदर्शन पर।