
Dharamshala Cricket Ground (Photo: IANS)
वर्ल्ड कप 2023 का 21वां महामुकाबला आज रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज ये दोनों ही टीमें अपने विजयी अभियान को जारी रखने के इरादे से उतरेंगी। मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड ही ऐसी दो टीम हैं, जो अपना एक भी मैच नहीं हारी हैं। इस मुकाबले के बाद ये पूरी तरह साफ हो जाएगा कि इस बार कौन सी टीम सबसे मजबूत है? लेकिन, मैच से पहले धर्मशाला के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
एक्यूवेदर के अनुसार आज रविवार को धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तो अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मैच के दौरान बारिश की 42 प्रतिशत संभावना है। आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। बुरी खबर ये है कि मैच की शुरुआत में दोपहर 2 बजे बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है।
इस वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। मैच के मैदान बादलों से 99 फीसदी ढका रहने के आसार हैं। इसके साथ ही 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। अगर ऐसा हुआ तो तेज गेंदबाज ज्यादा घातक होंगे।
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ आज कौन होगा हार्दिक पांड्या रिप्लेसमेंट, राहुल द्रविड़ ने बताया
न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशम।
यह भी पढ़ें :भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगी सर्वश्रेष्ठ बनने की टक्कर, जानें अब तक कौन पड़ा भारी
Updated on:
07 Jul 2025 11:55 am
Published on:
22 Oct 2023 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
