IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगी सर्वश्रेष्ठ बनने की जंग, जानें अब तक कौन पड़ा भारी
नई दिल्लीPublished: Oct 22, 2023 09:00:34 am
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड चार-चार मैच जीतकर 8-8 अंकों के साथ पहले और दूसरे पायदान पर काबिज है। ऐसे में आज ये साफ हो जाएगा कि इस बार की सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी है। इस महामुकाबले से पहले जानते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?


भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगी सर्वश्रेष्ठ बनने की जंग, जानें अब तक कौन पड़ा भारी।
वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला आज 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीम अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले चार-चार मैच जीतकर 8-8 अंकों के साथ पहले और दूसरे पायदान पर काबिज है। ऐसे में आज ये साफ हो जाएगा कि इस बार की सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी है। इस महामुकाबले से पहले जानते हैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अब तक कौन किस पर भारी पड़ा है?