
इरफान पठान ने पाकिस्तानी फैंस को दिखाया आईना, बताया कैसे बाबर से बेहतर हैं किंग कोहली।
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आज 14 अक्टूबर को सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली बनाम बाबर आजम न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। मौजूदा शीर्ष बल्लेबाजों में कोहली और बाबर दोनों ही शामिल हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। इस मैच से पहले इरफान पठान ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बाबर आजम के फैंस को आईना दिखाते हुए यह बताया है कि कैसे विराट कोहली बाबर आजम से बहुत ज्यादा आगे हैं। मौजूद वर्ल्ड कप में दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो अपने दोनों ही मैच में कोहली ने अर्धशतक जड़े हैं, जबकि बाबर आजम एक मैच में 5 और दूसरे में 10 रन की पारी ही खेल सके हैं।
इरफान पठान ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बाबर आजम का औसत भारत के खिलाफ सिर्फ 28 का रहा है। वहीं, किंग कोहली का औसत पाकिस्तान के खिलाफ 55 का रहा है। इससे साफ है कि किंग कोहली काफी आगे हैं। इस बड़े मुकाबले में बाबर आजम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा, जो उन्हें मैच के दौरान महसूस भी होगा।
हर मामले में कोहली से पीछे बाबर
विराट कोहली और बाबर आजम 9 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं। इस दौरान कोहली ने अपनी 9 पारियों में 87.16 की ऐवरेज से 523 रन बनाए हैं। जबकि बाबर आजम ने इन मैचों की 8 पारियों में महज 29.14 की ऐवरेज से 204 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं, जबकि बाबर आजम सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा सके हैं।
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल संग इस घातक गेंदबाजी की होगी वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वर्ल्ड कप में दूसरी बार भारत के सामने उतरेंगे बाबर
वर्ल्ड कप में ये दूसरी बार होगा, जब बाबर आजम भारतीय टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे। बाबर आजम ने इससे पहले 2019 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 48 रन बनाए थे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच में 7 मुकाबले हुए हैं और सभी मैच भारत ने ही जीते हैं।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक मैच का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, IMD ने जारी की ये भविष्यवाणी
Published on:
14 Oct 2023 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
