NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आज करो या मरो का मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा भारी
नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 08:43:55 am
वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों का हेड टू हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है।


न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आज करो या मरो का मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा भारी।
वर्ल्ड कप 2023 में अब से थोड़ी ही देर में टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम 7 मैचों में से 4 जीतकर 8 प्वॉइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, पाकिस्तान 7 मैचों से में 3 जीतकर 6 अंक के साथ छठे पायदान पर है। एक तरह से दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की रास्ता बंद हो सकता है। इस मैच से पहले जानते हैं कि अब तक दोनों में से किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है।