
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबाला।
वर्ल्ड कप 2023 के तहत लीग चरण का छठा मैच आज न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इसके साथ ही नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और रयान क्लेन को शामिल किया गया है। वहीं, ने बताया कि टॉम लैथम उन्होंने जेम्स नीशम की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स वनडे हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के वनडे इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुछ 4 वनडे मैच खेले गए हैं। इन चारों ही मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। इस तरह अभी तक न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं नीदरलैंड्स की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन से हार गई थी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
Published on:
09 Oct 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
