23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, अब इन 4 टीमों के बीच होंगे सेमीफाइनल, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

Pakistan Knocked Out of Semifinal: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। इंग्‍लैंड की टीम 338 रन का लक्ष्‍य रखा था और पाकिस्‍तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह लक्ष्‍य 6.4 ओवर में हासिल करना था।

2 min read
Google source verification
pakistan-cricket-team.jpg

पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, अब इन 4 टीमों के बीच होंगे सेमीफाइनल, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच।

Pakistan Knocked Out of Semifinal: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। इंग्‍लैंड की टीम 338 रन का लक्ष्‍य रखा। पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये लक्ष्‍य 6.4 ओवर में हासिल करना था, जो कि नामुमकिन था। इस तरह पाकिस्‍तान की टीम 6.4 ओवर दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 30 रन ही जोड़ सकी और सेमीफाइनल की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई।


पाकिस्तान की टीम को लेकर वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। पाकिस्‍तानी दिग्‍गज उसे इस बार वर्ल्‍ड कप की सबसे बड़ी दावेदार बता रहे थे। पाकिस्‍तान की टीम ने नीदरलैंड और श्रीलंका को शुरुआती दौर में हराकर अच्‍छी शुरुआत भी की, लेकिन भारत के खिलाफ हारते ही उसके बुरे दिन शुरू हो गए। इसके साथ उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से आधिकारिक रूप से बाहर

इंग्लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान के सामने 338 रन का लक्ष्‍य रखा। इसके जवाब में पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये लक्ष्‍य 6.4 ओवर में हासिल करना था, जो‍ कि नामुमकिन था। पाकिस्‍तान ने 6.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 30 रन ही बनाए और वह सेमीफाइनल की रेस से आधिकारिक रूप से बाहर हो गया।

यह भी पढ़ें : रैसी वान डेर डुसेन ने खोला दक्षिण अफ्रीका की जीत का सबसे बड़ा राज

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल

पाकिस्‍तान के बाहर होने के बाद अब वर्ल्‍ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 2019 में भी भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल खेला गया था, लेकिन इस बार दोनों की जंग भारतीय धरती पर है। ऐसे में भारत पिछले वर्ल्ड कप का बदला लेने उतरेगा। ये मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान को सहवाग ने भारतीय सैनिक का मजाक उड़ाने पर दिया मुंहतोड़ जवाब