26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs AFG: वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान की भिड़ंत, जानें कौन किस पर पड़ा भारी

पाकिस्तान को अपनी वर्ल्‍ड कप 2023 में बने रहने की उम्मीद को जीवंत रखने के लिए आज अफगानिस्‍तान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ये मुकाबला आज दोपहर दो बजे से चेपॉक में खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान का हेड टू हेड रेकॉर्ड।

2 min read
Google source verification
pak-vs-afg-head-to-head.jpg

वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान की भिड़ंत, जानें कौन किस पर पड़ा भारी।

पाकिस्तान को अगर वर्ल्‍ड कप 2023 में अपने अभियान को वापस पटरी पर लाना है तो उसे चेपॉक की धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर सोमवार को होने वाले मैच में अफगानिस्तान के स्पिनरों को बेहद सतर्कता से खेलना होगा। पिछले दो मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान को अपनी उम्मीद जीवंत रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ये मुकाबला आज दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान का हेड टू हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?


पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान हेड-टू-हेड रेकॉर्ड

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हेड टू हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 7 वनडे मैच खेले गए हैं। इन सातों ही मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं, वर्ल्‍ड कप में अभी तक दोनों के बीच एक मुकाबला 2019 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्‍तान ने तीन विकेट से अफगानिस्‍तान को हराया था। इस तरह अभी तक पाकिस्‍तान का पलड़ा भारी है, लेकिन चेपॉक के स्पिन ट्रैक पर उसे अफगानी टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

अफगानिस्तान का स्पिन विभाग बेहद मजबूत

वर्ल्‍ड कप 2023 में पाकिस्तान के चार मैचों से चार अंक हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान के बल्लेबाज अब तक स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जो उसके लिए चिंता का विषय है। वहीं अफगानिस्तान का स्पिन विभाग बेहद मजबूत है। राशिद खान की अगुवाई में मोहम्मद नबी और मुजिब उर रहमान की स्पिन तिकड़ी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अफगान टीम एक और उलटफेर के इरादे से उतरेगी।

यह भी पढ़ें : गंभीर ने इस चयन समिति को बताया सबसे खराब, तबाह किया इस खिलाड़ी का करियर

बाबर आजम पर दारोमदार

पाकिस्तान के बल्लेबाजों खास तौर पर कप्तान बाबर आजम को अच्छी पारी खेलनी होगी। बाबर टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने प्रभावित किया है और इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सउद शकील व इफ्तिकार अहमद को भी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।

यह भी पढ़ें : भारत की ओर से लगी रेकॉर्ड की झड़ी, कोहली-शमी और बुमराह ने रचा इतिहास