
लखनऊ में खेला जा रहा श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला।
वर्ल्ड कप 2023 में आज तीसरे डबल हेडर में 19वां मैच श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है, अगर वह हारा तो उसका वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है। इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आइये जानते हैं दोनों कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे।
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड हेड-टू-हेड रेकॉर्ड
श्रीलंका और नीदरलैंड के एकदिवसीय क्रिकेट में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों का पांच बार आमना-सामना हो चुका है। श्रीलंका ने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की है। इस साल वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में श्रीलंका ने नीदरलैंड को दो बार हराया था। आज नीदरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत की उम्मीद होगी।
नीदरलैंड की प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
Published on:
21 Oct 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
