13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL VS NED: वर्ल्ड कप 2023 में आज नीदरलैंड से करो या मरो का मुकाबला खेलेगा श्रीलंका, जानें हेड-टू-हेड रेकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मैच आज सुबह 10.30 बजे से श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका के लिए ये मैच करो या मरो का होगा। मैच से पहले जानते हैं अब तक कौन किस पर भारी रहा है?

less than 1 minute read
Google source verification
sl-vs-ned-head-to-head.jpg

वर्ल्ड कप 2023 में आज नीदरलैंड से करो या मरो का मुकाबला खेलेगा श्रीलंका, जानें हेड-टू-हेड रेकॉर्ड।

वर्ल्ड कप 2023 में आज तीसरा डबल हेडर खेला जाएगा। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच जहां दोपहर 2 बजे से वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मैच खेला जाएगा। वहीं, इससे पहले सुबह 10.30 बजे से श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका अभी तक खेले अपने सभी तीन मैच हारा है, ऐसे में आज उसके लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। श्रीलंका अभी तक नीदरलैंड के खिलाफ अविजित रहा है। हालांकि उसके लिए इस बार नीदरलैंड को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि नीदरलैंड की टीम खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी है। मैच से पहले जानते हैं दोनों का हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?


श्रीलंका बनाम नीदरलैंड हेड-टू-हेड रेकॉर्ड

श्रीलंका और नीदरलैंड के एकदिवसीय क्रिकेट में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों का पांच बार आमना-सामना हो चुका है। श्रीलंका ने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की है। इस साल वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में श्रीलंका ने नीदरलैंड को दो बार हराया था। आज नीदरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत की उम्मीद होगी।

नीदरलैंड टीम स्‍क्‍वॉड

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, वेस्ले बर्रेसी, रयान क्लेन, शारिज़ अहमद, साकिब ज़ुल्फ़िकार।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ जीत से गदगद कप्तान कमिंस, वर्ल्ड कप को लेकर कही बड़ी बात

श्रीलंका टीम स्‍क्‍वॉड

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दिमुथ करुणारत्ने।

यह भी पढ़ें :मैच में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे फैन को पुलिस ने रोका तो मचा बवाल