2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: वर्ल्‍ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल! संजू सैमसन समेत इन 3 का कटा पत्ता

Team India Squad for World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाडि़यों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। इस टीम में संजू सैमसन समेत तीन खिलाडि़यों का पत्‍ता काट दिया गया है। हालांकि टीम का ऐलान 5 सितंबर को होगा।

2 min read
Google source verification
world-cup-2023-team-india-finalised-15-players-list-sanju-samson-may-will-be-miss-out.jpg

वर्ल्‍ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल! इन संजू सैमसन समेत 3 का कटा पत्ता।

Team India Squad for World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है, जब पूरे वर्ल्‍ड कप का आयोजन भारत की धरती पर खेला जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्‍सा लेने वाले लगभग सभी देशों ने खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है। वहीं, टीम इंडिया की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है। हालांकि इसका ऐलान 5 सितंबर को किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड का चयन कर लिया है। इस टीम में संजू सैमसन समेत तीन खिलाडि़यों का पत्‍ता काट दिया गया है, जो कि एशिया कप स्‍क्‍वॉड में शामिल हैं।


दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम सेलेक्‍ट कर ली है। केएल राहुल को चोट के बाद बिना कुछ साबित किए ही टीम में जगह दे दी गई है, जबकि संजू सैमसन के साथ एशिया कप की स्‍क्‍वॉड में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा का पत्‍ता काट दिया गया है।

पाकिस्‍तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है। इसके साथ ही टीम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं।

सिर्फ एक स्पिनर को दी टीम में जगह

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की चयन समिति ने ऑलराउंडर के रूप में चार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को टीम इंडिया में जगह दी है। वहीं, गेंदबाजी विभाग में एकमात्र स्पिनर कुलदीप यादव को रखा गया है तो बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :कोहली-भारत से प्‍यार करने वाली पाकिस्तानी गर्ल को चचा ने रोका तो मिला करारा जवाब

विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्‍यीय भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्‍तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें : कुलदीप की मुराद पूरी होने पर युजवेंद्र चहल भी मन्नत लेकर पहुंचे बागेश्‍वर धाम


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग