22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय पिचों पर टॉस जीत कर लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर रहीं टीमें

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें अधिकतर टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले फिल्डिंग चुनी है। हालांकि इनमें से कुछ टीमों को नुकसान भी हुआ है। पेश है इसी आधार पर ये रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification
world-cup-2023.jpg

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय पिचों पर टॉस जीत कर लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर रहीं टीमें।

भारत में आयोजित आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने परवान पर है, सोमवार तक खेले 14 मैचों में कई रेकॉर्ड बने और टूटे हैं। इस बीच एक बात जो सभी टीमों में कॉमन दिखी है वह है कि ज्यादातर टीमें टॉस जीतने के बाद यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर रही हैं। हालांकि इनमें से कुछ टीमों को अपने इस फैसले का नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन ज्यादातर टीमों की यह रणनीति कामयाब रही है। आइए नजर डालते हैं विश्व कप के अब तक के सफर पर...


वर्ल्ड कप 2023 पर एक नजर

- 14 मैच खेले गए विश्व कप में सोमवार तक

- 10 मैचों में टॉस जीत पहले फील्डिंग चुनी टीमों ने

- 04 मैचों में टॉस जीत कर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

- 07 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने दर्ज की जीत

टॉस की भूमिका अहम रही

रविवार तक खेले गए मैचों पर नजर डालें तो यहां टॉस की अहम भूमिका रही है। ज्यादातर मेजबान शहरों में इन दिनों ओस पड़ने लगी है, जिसे मद्देनजर रखते हुए टॉस से पहले हर टीम पहले फील्डिंग चुनने की रणनीति के साथ ही उतरती है। भारतीय कप्तान रोहित ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में गत शनिवार को खेले गए मैच में ओस की भूमिका को देखते हुए ही पहले फील्डिंग चुनी थी।

पहले बल्लेबाजी का फैसला नहीं रहा हक में

सोमवार के मैच से पहले तक सिर्फ तीन मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और उनमें से एक को भी जीत नसीब नहीं हुई।

ये तीन मैच हैं....

- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत 6 विकेट से जीता

- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: पाकिस्तान 6 विकेट से जीता

- भारत बनाम अफगानिस्तान: भारत 8 विकेट से जीता

यह भी पढ़ें : गिरते-पड़ते ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

चार मैचों में टीम के हक में रहा फैसला

विश्व कप में अब तक खेले गए मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही ऐसे रहे हैं, जिनमें टॉस जीतने वाली टीम ने फील्डिंग चुनी और जीत दर्ज करने में सफल रही।

ये चार मैच हैं...

1. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता

2. बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: बांग्लादेश 6 विकेट से जीता

3. न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता

4. भारत बनाम पाकिस्तान: भारतीय टीम 7 विकेट से जीती

यह भी पढ़ें : ऑस्‍ट्रेलिया 2 पायदान ऊपर पहुंचा, जानें प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल