1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री के पहले दिन मारामारी, ऐप और वेबसाइट हुई क्रैश

World Cup 2023 Ticket Booking Website : विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है, लेकिन पहले ही दिन भारी ट्रैफिक आने से आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई। इस कारण क्रिकेट फैंस को टिकट बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
world-cup.jpg

World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री के पहले दिन मारामारी, ऐप और वेबसाइट हुई क्रैश।

World Cup 2023 Ticket Booking Website : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है। यह पहली बार है, जब पूरे वर्ल्‍ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए बड़े स्‍तर पर तैयारियां की हैं। विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है, लेकिन पहले ही दिन भारी ट्रैफिक आने से आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई। इस कारण क्रिकेट फैंस को टिकट बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


वर्ल्‍ड कप 2023 के टिकटों की बिक्री काफी देर से शुरू हुई और पहले ही दिन क्रिकेट फैंस को निराश होना पड़ा। जबकि अभी उन मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू हुई है, जिसमें भारत नहीं खेल रहा है। भारतीय समयानुसार, शुक्रवार रात 8 बजे जैसे ही टिकटों की बिक्री शुरू हुई तो फैंस ने बुक माई शो ऐप क्रैश होने की शिकायत की। बता दें कि बुक माई शो को टिकट बुकिंग के लिए आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है।

जब भारत के मैचों के टिकट की बिक्री होगी तो क्‍या होगा?

ऐप क्रैश होने पर फैंस ने कहा कि यह यह वास्तव में निराशाजनक है। पहले तो टिकटों की बिक्री देरी से शुरू की गई और इसके बावजूद बुनियादी ढांचा तक तैयार नहीं है। इससे बीसीसीआई और आईसीसी की छवि खराब होती है। फैंस ने कहा कि यह तो तब है, जब भारत के मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है, जब भारत के टिकट बेचे जाएंगे तो पता नहीं क्‍या होगा?

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 पर मंडराया कोरोना का खतरा, टीम में शामिल ये खिलाड़ी हुए पॉजिटिव

फैंस ने खोया संयम

बता दें कि आधे घंटे बाद वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग फिर से शुरू हो गई थी। लेकिन, तब तक प्रशंसक संयम खो चुके थे और सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और आईसीसी को जमकर ट्रोल किया गया।

यह भी पढ़ें : गिल का यो-यो टेस्ट में कमाल, कोहली समेत सभी को काफी पीछे छोड़ा, जानें क्या रहे स्कोर