Asia Cup 2023 पर मंडराया कोरोना का खतरा, टीम में शामिल ये खिलाड़ी हुए पॉजिटिव
नई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 09:56:08 am
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इससे पहले इस टूर्नामेंट को बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप से पहले दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जो एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अब इनके टूर्नामेंट में खेलने पर सवालिया निशान है।


Asia Cup 2023 पर मंडराया कोरोना का खतरा, टीम में शामिल ये खिलाड़ी हुए पॉजिटिव।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इससे पहले इस टूर्नामेंट को बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप से पहले दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जो एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अब इनके टूर्नामेंट में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। इन दोनों को एशिया कप से बाहर किया जा सकता है। यहां जानना जरूरी है कि एशिया कप के चार मुकाबले पाकिस्तान और फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, लेकिन इस आगाज से पहले वर्ल्ड कप के लिहाज से पहले महत्वपूर्ण माने जा इस टूर्नामेंट पर कोविड-19 का खतरा मंडराने लगा है।