24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप फाइनल की 97 गेंदों में भारत से नहीं लगा एक भी चौका-छक्का, क्या कर रहे थे कोहली-राहुल?

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत ने ऐसे 16 ओवर गुजारे जब एक भी चौका-छक्का नहीं लगा। बल्लेबाज क्रीज पर क्या कर रहे थे?

less than 1 minute read
Google source verification
kl_rahul_and_virat_kohli.png

world cup 2023 में विराट और राहुल की बैटिंग।

विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 10वें ओवर के बाद लगातार 26वें ओवर तक एक भी गेंद को बाउंड्री तक नहीं पहुंचा पाया। इस दौरान लगातार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा। 10वें ओवर के आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लगाई थी। इसके बाद 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ा। इस बीच कुल 98 गेंदें ऐसी रही जब एक बाउंड्री नहीं आई। वो तब जब रन मशीन विराट कोहली और धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे।

दरअसल, फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ा गई। महज 11वें ओवर में ही भारत का तीसरा विकेट गिर गया। भारत के इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पैवेलियन वापस लौट गए।

इसके बाद क्रीज पर कोहली का साथ देने पहुंचे केएल राहुल दोनों अपनी पारी को आगे बढ़ाने में लग गए। लेकिन इस दौरान ने पार्टनरशिप बनाने के लिए सिंगल्स और डबल्स पर पूरी जान झोंक दी।

दोनों ने फाइनल में एक मजबूत स्कोर बनाने के लिए यह जो रणनीति अपनाई इसमें भारत की रन गति बहद कम हो गई। पहले 10 ओवर में भारत ने जहां 8 रन प्रति ओवर की स्पीड से करीब 80 बना लिए थे। वहीं 26 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना पाए।

हालांकि इसी दौरान दोनों 50 रन की पार्टनरशिप बना ली। तभी जब दोनों के बल्ले से एक भी चौके या छक्के नहीं लग रहे थे, तभी विराट कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।